बीएसए के निरीक्षण में कई शिक्षक मिले गैरहाजिर
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में बीएसए दिव्या गुप्ता ने विद्यालयों का निरीक्षण किया और कई स्कूलों में अनियमितताओं की पहचान की। पुवायां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नदौता में 98 बच्चों में से केवल 32 उपस्थित थे। बीएसए ने...

शाहजहांपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में विद्यालयों का हाल जानने निकली बीएसए को कई स्कूलों में अनियमितता मिली। शनिवार को बीएसए दिव्या गुप्ता ने सिंधौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पीरताला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुनिया सहित कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इसी तरह पुवायां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नदौता देवरास के निरीक्षण में 98 बच्चों के सापेक्ष 32 बच्चे उपस्थिति मिले, तथा सहायक अध्यापक विपिन कुमार अनुपस्थिति मिले। बीएसए ने नाराजगी जताते हुए इंचार्ज से जबाव तलब किया तथा सहायक अध्यापक का वेतन काट दिया। वहीं कंपोजिट विद्यालय कड़ियां के निरीक्षण के दौरान शिक्षामित्र संध्या सिंह तथा शालिनी मिश्रा अनुपस्थिति पाई गई। बीएसए ने दोनों को पोर्टल पर अनुपस्थिति करते हुए एक दिन का मानदेय काट दिया। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम मिली है, यह अच्छा नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।