युद्ध परिस्थितियों में सोशल मीडिया का सही करें उपयोग : रमेश
Shahjahnpur News - भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पूर्व सैनिकों ने प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में बच्चों को सतर्क रहने के उपाय बताए। पूर्व हवलदार सुदेश मिश्रा ने युद्ध स्थितियों में सजग रहने के उपाय साझा किए।...
शाहजहांपुर,संवाददाता। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पूर्व सैनिकों ने भावलखेड़ा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को सतर्क रहने के उपाय बताए। सजगता कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद से पूर्व हवलदार सुदेश मिश्रा ने ब्लैक आउट की जानकारी देते हुए युद्ध की स्थितियों में सजग रहने के उपायों पर विस्तार से मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि, गोलाबारी की स्थिति में या अन्य विषम स्थितियों में आम नागरिक को किस प्रकार अपने परिवार का एवं समाज का बचाव करना है। इसी क्रम में पूर्व सूबेदार मेजर रमेश दीक्षित द्वारा शनिवार को परिस्थितियों में सोशल मीडिया का सजगता के साथ प्रयोग करने पर बल दिया गया।
साथ ही साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान में किस प्रकार की सावधानियां और बचाव रखने हैं इस पर विस्तार से चर्चा की। पूर्व एचएमटी हरिओम सिंह ने साइबर से संबंधित होने वाली विभिन्न अनैतिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए उनसे बचने के तरीके बताएं उन्होंने बताया। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद से पूर्व सूबेदार मेजर सतीश सिंह चौहान, पूर्व सूबेदार मेजर रामनिवास आर्य, पूर्व हवलदार आशीष सिंह, पूर्व हवलदार योगेंद्र त्यागी प्रधानाध्यापक अभिषेक दीक्षित उपस्थित रहे। इस जागरूकता अभियान में प्रियंका गोस्वामी, स्वीटी वर्मा, मयंक भूषण पांडे का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मयंक भूषण पांडे ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।