बाइक सवार युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
Shahjahnpur News - खुटार-मैलानी रोड पर एक चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। दोनों युवकों को अस्पताल भेजा गया, जहां एक को मृत घोषित किया...

खुटार, संवाददाता। खुटार-मैलानी रोड पर गांव प्रसादपुर ईंट भट्ठा के समीप गुरुवार को चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे में घायल युवकों को राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस से खुटार सीएचसी भेजा गया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर देख जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लखीमपुर खीरी के थाना भीरा के मोहल्ला गुलाब टांडा निवासी 25 वर्षीय व्यास मुनि अपने मौसेरे भाई मोहल्ला चूरा टांडा निवासी 30 वर्षीय नीरज को दवाई दिलाने गुरुवार को पीलीभीत को बाइक से गया था। वापसी पर खुटार मैलानी रोड पर गांव प्रसादपुर में ईंट भट्ठा के पास गुरुवार दोपहर तीन बजे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे में व्यास मुनि और नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने नीरज को मृत घोषित कर दिया, जबकि व्यास मुनि को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।