खोखे में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक मोटर साइकिल रिपेयरिंग के खोखे में आग लग गई। सुबह 4:35 बजे लगी आग पर फायर सर्विस की टीम ने तुरंत काबू पाया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कुछ...

शाहजहांपुर, संवाददाता। रोजा थाना क्षेत्र के दिउरिया चौकी मोड़ के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंगलवार तड़के सुबह एक मोटर साइकिल रिपेयरिंग के खोखे में अचानक आग लग गई। घटना सुबह करीब 4:35 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट तुरंत हरकत में आई और कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गई। आग इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। फायर स्टेशन कंट्रोल रूम को सुबह 4:39 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर फायर टेंडर की मदद से पंपिंग कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। आग से खोखे का कुछ सामान जलकर राख हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।