पूर्णागिरि से आई पवित्र जोत के साथ निकाली शोभायात्रा
Shahjahnpur News - उत्तराखंड के पूर्णागिरी धाम से लाई गई पवित्र जोत के साथ खुटार नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। भक्तों ने माता रानी की जोत का भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा में सुंदर झांकियां और डीजे की गाड़ियां...

खुटार, संवाददाता। उत्तराखंड के पूर्णागिरी धाम से शनिवार को लाई गई पवित्र जोत के साथ खुटार नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शुक्रवार को भक्तों का जत्था पूर्णागिरी धाम के लिए रवाना हुआ था। शनिवार को माता रानी की पवित्र जोत नगर में लाई गई, जिसका नगर की सीमा पर भक्तों ने में भव्य स्वागत किया। उसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ अखंड जोत मां पंथवारी मंदिर पर लाई गई, जहां पूजा अर्चना के उपरांत रथों पर सजी सुंदर सुंदर झांकियों व डीजे की गाड़ियों के साथ विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा नगर के बण्डा रोड से मुख्य मार्ग होते हुए तिकुनियां से जंगल के किनारे भुईहार बाबा के स्थान पर जागरण पंडाल में बाबा की अखंड जोत भक्तों के दर्शनों के लिए स्थापित गई है। सात अप्रैल को होने वाले माता रानी के भव्य जागरण से पहले तक रोज सुबह शाम माता रानी की आरती की जाएगी और वहां पहुंचने वाले भक्त माता रानी के भव्य दरबार से लाई गई बाबा की अखंड जोत के दर्शन करेंगे। माता रानी की पवित्र जोत फूलो से सजी एक गाड़ी में दर्शनों के लिये रखी गयी, जिसके आगे पानी का छिड़काव करते हुए सेवादार चल रहे थे। शोभायात्रा में दर्जनों की संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे मौजूद रहे। देवी देवता स्वरूप सुंदर सुंदर झाकियां शोभायात्रा का आकर्षण रहीं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मजौद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।