फाइलेरिया किट का सही से उपयोग करें फाइलेरिया रोगी : डॉ. गौरव
Shahjahnpur News - जिले में फाइलेरिया बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अभियान चला रहा है। डॉ. गौरव सक्सेना की अगुवाई में स्वास्थ्य टीम ने कई गांवों में जागरूकता बढ़ाई। मरीजों को एमएमडीपी किट के सही इस्तेमाल के...

जिले में फाइलेरिया बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के कई ब्लॉक क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांट ब्लॉक क्षेत्र के मोहनपुर, बरेंडा सहित कई गांव में सीएचसी प्रभारी डॉ. गौरव सक्सेना के नेतृत्व में सीएचओ रेशमा सिंह, रागिनी वर्मा तथा एएनएम सीमा देवी ने गांव के लोगों को फाइलेरिया के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि फाइलेरिया बीमारी जानलेवा नहीं बल्कि एक घातक बीमारी है। इस बीमारी से ग्रसित लोगों का जीवन काफी चुनौती पूर्ण हो जाता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए कई प्रकार के अभियान चलाया जा रहा है, ताकि फाइलेरिया बीमारी का उन्मूलन अपने जिला हो सके। कार्यक्रम में कांट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गौरव सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि, रुग्णता प्रबंधन और विकलांगता रोकथाम एमएमडीपी किट का सही प्रयोग करें। वितरण समारोह में उपस्थित फाइलेरिया मरीजों को सलाह देते हुए कहा कि एमएमडीपी किट का नियमित रूप से इस्तेमाल कर हाथीपांव के मरीज अपने बीमारी की बढ़ोतरी पर आसानी से काबू पा सकते हैं, लेकिन इसके लिए मरीजों को स्वयं जागरूक होना होगा। तभी उन्हें हाथीपांव जैसी बीमारी से राहत मिलेगी। समय पर इलाज नहीं होने पर लिम्फेटिक फाइलेरियासिस से मरीज बन सकते हैं। इसका समय पर इलाज नहीं होने से लोग दिव्यांग बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने फाइलेरिया को मिटाने की दिशा में प्रयास तेज कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।