कलान में अवैध रूप से बिक रही शराब रोकने में प्रशासन नाकाम
Shahjahnpur News - कलान में प्रशासन अवैध शराब के व्यापार को रोकने में असफल रहा है। नगर और देहात में शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है। सवाल यह है कि शराब विक्रेताओं के पास यह शराब कहां से आ रही है। होली पर बीयर और...

कलान, संवाददाता। कलान में अवैध रूप से बिक रही शराब को रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।नगर से लेकर देहात तक अवैध शराब कारोबार बड़ी संख्या में हो रहा है। सवाल है कि आखिर शराब बेचने वालों के पास शराब कहां से उपलब्ध हो रही है।यहीं नहीं अवैध कारोबारियों के पास देशी शराब से लेकर बीयर व अंग्रेजी सभी ब्रांड उपलब्ध रहते हैं।होली पर बीयर का रेट 200 के पार हो गया।अंग्रेजी शराब के भी भाव बढ़ा लिए।नगर में शराब ठेके के पास से लेकर परौर रोड पर जमकर शराब का धंधा हो रहा है।सथरी मोड़ पर बड़े पैमाने पर शराब बेंची जा रही है।वहीं मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेटहाई-वे प र भी तमाम लोग अवैध रूप से शराब का व्यापार कर रहे है।देहात के लक्ष्मनपुर, मोहनपुर, कुंडरिया, मड़ैया, विक्रमपुर आदि गांवों में शराब को आसानी से खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।