Murder Allegations After Young Man s Body Found in Water Pit in Kalan Area निगोही में गड्डे में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMurder Allegations After Young Man s Body Found in Water Pit in Kalan Area

निगोही में गड्डे में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

Shahjahnpur News - कलान इलाके में एक युवक मुकेश यादव का शव मंगलवार को पानी भरे गड्ढे में पाया गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस और ग्रामीणों के बीच हाथापाई हुई, जिसके बाद शव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 9 April 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
निगोही में गड्डे में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

कलान, संवाददाता। कलान इलाके में युवक का शव पानी भरे गडढे में मंगलवार को उतराता हुआ पुलिस ने बरामद किया। परिजनों ने हत्या कर शव पानी के गड्ढे में डालने का आरोप लगाया है। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फारेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य लिए। सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने परिजनों से घटना को लेकर जानकारी की। मंगलवार शाम को युवक के परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड पर जाम लगाने की कोशिश की, इस पर पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन और उग्र होकर पुलिस से हाथापाई पर उतर आए। बामुश्किल सभी को शांत किया गया। कलान इलाके के अब्दुल्लानगर मिलिया गांव के मुकेश यादव का शव कलान परौर मार्ग के अरिल पुल के पास पानी के निर्माणाधीन दुकानों के पास बने गड्ढे में मंगलवार सुबह उतराता देखा गया। बताया जा रहा है कि पुल के पास दुकानों का निर्माण हो रहा था। सोमवार रात में मिट्टी का भराव हो रहा था। देर रात मुकेश यादव पानी के गड्ढे में गिर गए। वहीं परिजनों का आरोप है कि मिट्टी के टोकन को लेकर विवाद हुआ। रंजिशन मुकेश को मारकर पानी के गड्ढे में डाल दिया गया। मुकेश का पास में ही खेत है। वहीं पर टयूबवेल लगा है। रोजाना खेत पर फसल की रखवाली के लिए आना जाना रहता था। मुकेश के दो बेटे शिवम व शोभित बेटी रुचि हैं। मुकेश को अपनी बेटी के विवाह के लिए मंगलवार को लड़का देखने जाना था। मुकेश यादव के परिवार गांव में संभ्रांत लोगों में जाना जाता है। मुकेश यादव के पिता दुर्विजय सिंह यादव बिजली विभाग से रिटायर्ड हैं।वहीं छोटा भाई वेदप्रकाश यादव डिफेंस विभाग में वरिष्ठ लेखाकार पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार शाम को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन अड़ गए। ग्रामीणेां ने परिजनों के साथ कलान परौर मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने ग्रामीणों का समझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए। हाथापाई होने लगी। मौके पर मौजूद सीओ ने ग्रामीणों को किसी तरह शांत किया। तब कहीं जाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस हाथापाई की घटना से इंकार कर रही है। मुकेश यादव की मौत की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा पसर रहा। मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। हर आंख से आंसू निकल रहे थे। महिलाएं बिलख रहीं थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।