विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका
Shahjahnpur News - विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार को पहलगाम में इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुए। कार्यकर्ताओं ने इस्लामी आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के...

पहलगाम में इस्लामी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शन हुआ, जिसमें सिधौली प्रखंड में ब्लॉक गेट के पास में इस्लामी आतंकवाद का पुतला फूंका और कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में पहलगाम में हुए हमले को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखा पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष सतपाल, जिला सत्संग प्रमुख रणधीर, चंदन,पुष्पेंद्र सिंह,श्याम सिंह, ज्ञान सिंह, शरद चंद्र गुप्ता, सज्जन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।