Police Arrest Two Bike Thieves in Shahjahanpur One Still at Large चोरी की बाइक के पुर्जें खोलते दो चोरों को दबोचा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPolice Arrest Two Bike Thieves in Shahjahanpur One Still at Large

चोरी की बाइक के पुर्जें खोलते दो चोरों को दबोचा

Shahjahnpur News - पुवायां थाना पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक चोर फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोर राधाकृष्ण मंदिर के पास एक मकान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 1 March 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की बाइक के पुर्जें खोलते दो चोरों को दबोचा

शाहजहांपुर, संवाददाता। पुवायां थाना पुलिस टीम ने चोरी की दो बाइकों के साथ दो चोरों को दबोच जेल भेज दिया। एक चोर फरार हो गया। इसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार चोर भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। बता दें कि पुवायां थाना पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी, कि राधा बिहार कालोनी स्थित राधाकृष्ण मन्दिर के सामने एक मकान मे दो व्यक्ति चोरी की मोटर साईकिल काट रहे हैं। सूचना पर जाकर छापामारी की। देखा तो दो व्यक्ति औजारों से मोटरसाइकिलें के पुर्जे खोल रहे हैं। जिन्हे पुलिस बल द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों में मोनू व विनीत तिवारी निवासी मोहल्ला गढ़ी थाना पुवायां हैं। इसमें सौरभ मिश्रा निवासी मोहल्ला हरदयाल कूचां कस्बा व थाना पुवायां को फरार हो गया। पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने बताया कि हम दोनों ने अब से करीब 20-22 दिन पूर्व कटरा बाजार पुवायां से चोरी की थी। हम दोनों ने अपने साथी सौरभ मिश्रा निवासी मोहल्ला हरदयाल कूचां कस्बा व थाना पुवायां जिला के साथ मिलकर करीब 15 दिन पूर्व बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बने अस्तल वाले भोले बाला मन्दिर पुवायां के पास से चोरी की थी। कोर्ट के गेट व अन्दर से दोनों मोटर साइकिलें अब से करीब 20-22 दिन पूर्व सौरभ मिश्रा ने चोरी की थी। इन मोटर साइकिलों के रिम मय टायर व शाकर व एक सायलेन्सर हम दोनों ने राह चलते कबाड़ी को आने पौने दाम में बेच दिये थे। टीम में दरोगा सकतावत सिंह, सोमपाल, कांस्टेबल निर्दोष कुमार, विपुल मलिक व गौरव कुमार रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।