चाचा को गोली मारने वाले फौजी पर मुकदमा दर्ज
Shahjahnpur News - जरावन गांव में तीन बीघा जमीन के विवाद में रिटायर्ड फौजी गजेंद्र यादव ने अपने चाचा शिशुपाल यादव को गोली मार दी। पुलिस ने गजेंद्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।...

कांट, संवाददाता। जरावन गांव में तीन बीघा जमीन के विवाद को लेकर चाचा को गोली मारने वाले रिटायर्ड फौजी गजेंद्र यादव के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वादी हरवेंद्र पुत्र अमरसिंह की तहरीर पर आरोपी गजेंद्र पुत्र अमरसिंह, निवासी जरावन के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने अपने सगे चाचा शिशुपाल यादव को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और रिवाल्वर भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि गोलीकांड में घायल शिशुपाल का लखनऊ के मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।