Shahjahanpur Police Arrests E-Rickshaw Driver in Drug-Fueled Robbery ई-रिक्शा चालक ने नशीला पदार्थ पिलाकर की थी लूट, आरोपी गिरफ्तार, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur Police Arrests E-Rickshaw Driver in Drug-Fueled Robbery

ई-रिक्शा चालक ने नशीला पदार्थ पिलाकर की थी लूट, आरोपी गिरफ्तार

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है जिसने साथी के साथ मिलकर नशीला पदार्थ देकर सवारी से लूटपाट की थी। आरोपी महिपाल यादव ने घटना में शामिल अपने साथी नाजिम का नाम लिया। पुलिस ने लूट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 10 May 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा चालक ने नशीला पदार्थ पिलाकर की थी लूट, आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर, संवाददाता। थाना सदर बाजार पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लूट की घटना का खुलासा किया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर सवारी को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ लूटपाट की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा और लूटा गया प्रेशर कूकर भी बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। बता दें कि, 11 मार्च 2025 को ग्राम नवादा अशरफपुर निवासी अतुल कुमार बस स्टैंड शाहजहांपुर से अपने घर जाने के लिए ई-रिक्शा में सवार हुए थे। रिक्शे में पहले से एक व्यक्ति बैठा था।

दोनों ने मिलकर अतुल को नशीला पदार्थ पिलाया और जेल रोड पर उसे बेहोशी की हालत में उतारकर उसके पांच सौ रुपये नकद, एक प्रेशर कूकर, एक जोड़ी जूते और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना सदर बाजार में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, घटना में शामिल एक आरोपी मछली मार्केट पुवाया रोड के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर ढकिया हमीदनगर निवासी महिपाल यादव 55 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिपाल ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि घटना के दिन उसका साथी नाजिम भी उसके साथ था और उसी ने पीड़ित को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था। महिपाल ने यह भी बताया कि, लूट के बाद उसे सिर्फ सौ रुपये मिले थे, जो उसने खर्च कर दिए। पुलिस ने महिपाल के कब्जे से एक प्रेशर कूकर और वारदात में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस नाजिम की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, उपनिरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह, कांस्टेबल मोनू कुमार और मनीष कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।