सपा सरकार में आरक्षण का लाभ केवल उनके कार्यकर्ताओं ने ही लिया : राजभर
Shahjahnpur News - जलालाबाद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जनसभा हुई, जिसमें मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जाति आधारित जनगणना कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज को आरक्षण का लाभ मिले और समान शिक्षा नीति की...

जलालाबाद। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जनसभा जलालाबाद में बुधवार को हुई, जिसे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जल्द ही जाति आधारित जनगणना कराएंगे। इससे सभी वर्गों को उनका हक मिल सकेगा। राजभर सपा पर जमकर बरसे। जलालाबाद में नगरिया अस्पताल के सामने मैदान में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पंचायती ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में आरक्षण का लाभ केवल सपा के लोग ही उठा रहे थे। अब उनका लक्ष्य है कि पिछड़े समाज के सभी लोगों को आरक्षण का लाभ मिले। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। बिजली बिल से राहत के लिए सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में 15 लाख प्रधानमंत्री आवास बनेंगे। शेष लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा।
बेटे और बेटी को दे समान शिक्षा शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने एक समान शिक्षा नीति की वकालत की। उनका कहना था कि बेटी और बेटे को समान शिक्षा मिलनी चाहिए। बेटी की शिक्षा से दो परिवारों को फायदा होता है। बेरोजगारों के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन देने की घोषणा की। पंचायत सेवाओं के बारे में उन्होंने बताया कि पंचायत भवनों में सभी तरह के फॉर्म और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सफाई कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इससे पहले कार्यकर्ताओं के साथ काफिला भारतीय समाज पार्टी के मध्यांचल के प्रदेश कार्यालय का जलालाबाद में आर धर्म कांटा के पास तथा जलालाबाद कलान रोड नायरा पेट्रोल पंप के पास जिला कार्यालय का उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।