हथौड़ा में कार से आए चोर ई रिक्शों की बैटरी चुरा ले गए
Shahjahnpur News - रोजा थाना क्षेत्र के ब्रिज बिहार कॉलोनी में बुधवार रात चोरों ने दो ई-रिक्शों की बैट्रियां चुरा लीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें चोरों को कार से आते और बैटरियां चुराते हुए देखा गया।...

रोजा थाना क्षेत्र के हथौड़ा स्थित ब्रिज बिहार कॉलोनी में बुधवार रात चोरों ने दो ई-रिक्शों की बैट्रियां चुरा लीं। गौरव कटिहार और राजीव सक्सेना ने बताया कि उनके ई-रिक्शे घर के बाहर खड़े थे। सुबह उठने पर दोनों ने बैटरियां गायब पाईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें साफ दिखा कि चोर एक कार से आए और कुछ ही मिनटों में रिक्शों से बैटरियां निकालकर कार में रखकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चोरी में प्रयुक्त कार की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि वारदात कैमरे में कैद है और आसपास के इलाकों में लगे अन्य कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।