Top Students Honored in Bunda by Teacher Legislator Hari Singh Dhillon शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में छात्र - छात्राओं को शिक्षक विधायक ने किया सम्मानित, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTop Students Honored in Bunda by Teacher Legislator Hari Singh Dhillon

शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में छात्र - छात्राओं को शिक्षक विधायक ने किया सम्मानित

Shahjahnpur News - बंडा में, हाई स्कूल और इंटर में टॉप आने वाले छात्रों को शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लों ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षा के प्रति सरकार के ध्यान और वित्तविहीन शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 1 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में छात्र - छात्राओं को शिक्षक विधायक ने किया सम्मानित

बंडा। हाई स्कूल व इंटर में स्कूल में टॉप आने वाले बच्चों को शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लों ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बंडा खुटार रोड स्थित शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में स्कूल टॉपर आईं श्रद्धा, दिव्यांशी, सलोनी, सुषमा वर्मा, व इंटरमीडिएट में अभिषेक कुमार, शिव ओम, अंजली, लवप्रीत कौर, इशरत व गुरशरण सिंह को शिक्षक विधायक ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लों ने कहा हमारी सरकार शिक्षा के प्रति ज्यादा ध्यान दे रही है। उन्होनें कहा कि, मैंने सरकार से वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने की बात कही है और साथ ही आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

जिससे वित्तविहीन शिक्षक अपने परिवार की निशुल्क इलाज कर सके। कार्यक्रम का संचालन सोहन सिंह परवाना ने किया। इस मौके पर एमएलसी डॉ़ सुधीर गुप्ता, स्कूल के अध्यक्ष सरदार मलूक सिंह, प्रबंधक कृपाल सिंह, प्रधानाचार्य राजीव कुमार, कमलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, सुखविंदर सिंह, बलराज सिंह, समेत सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।