Tragic Accident Speeding Tractor Crushes Family Child Dies गोंडा में खुटार के परिवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, बेटे की मौत , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident Speeding Tractor Crushes Family Child Dies

गोंडा में खुटार के परिवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, बेटे की मौत

Shahjahnpur News - खुटार क्षेत्र में एक परिवार सड़क किनारे सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। इस दुर्घटना में 5 वर्षीय देव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां रीता देवी और 6 महीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 9 April 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
गोंडा में खुटार के परिवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, बेटे की मौत

खुटार, संवाददाता। पांच महीने मजदूरी करने के बाद घर वापस आ रहा खुटार क्षेत्र के एक गांव निवासी परिवार के लोग सड़क किनारे सवारी के इंतजार में बैठे थे। काल बनकर आया तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनको कुचल दिया। जिसमें बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिनका लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शाहजहांपुर जिले के खुटार क्षेत्र के गांव महारानीगंज निवासी जियालाल ने बताया कि उसका पुत्र अजय कुमार अपने परिवार के साथ जिला गोंडा के थाना मनकापुर के गांव वीरेपुर में एक गन्ना के कोल्हू पर मजदूरी करने नवम्बर में गया था। अब गन्ना का कोल्हू बंद हो गया था। जिस पर 4 अप्रैल को सभी वापस अपने घर आ रहे थे। वाहन के इंतजार में सड़क के किनारे बैठे थे। तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी पौत्र देव 5 वर्ष, पौत्री निधि 6 माह और बहू रीता देवी 26 को कुचल दिया। उनका बेटा अजय कुमार किसी तरह ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच गया। देव की मौके पर ही मौत हो गई। निधि व रीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां पर दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। मनकापुर पुलिस ने देव के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। सोमवार देर रात देव का शव आने पर घर में कोहराम मच गया। ग्रामीण और रिश्तेदारों की घर पर भीड़ लग गई। सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।