Tragic Incident Father Murders Four Children and Commits Suicide in Manpur Chachari Village चार हत्या और एक खुदकुशी का मुकदमा दर्ज, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Incident Father Murders Four Children and Commits Suicide in Manpur Chachari Village

चार हत्या और एक खुदकुशी का मुकदमा दर्ज

Shahjahnpur News - भावलखेड़ा ब्लाक के मानपुर चचरी गांव में राजीव ने अपने चार बच्चों की हत्या कर खुदकुशी कर ली। राजीव का मानसिक उपचार चल रहा था, जो पिछले वर्ष एक्सीडेंट के बाद से था। घटना की जानकारी मिलने पर पिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 29 March 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
चार हत्या और एक खुदकुशी का मुकदमा दर्ज

भावलखेड़ा ब्लाक के मानपुर चचरी गांव में बुधवार रात चार बच्चों की हत्या करने के बाद खुदकुशी करने के मामले में पृथ्वीराज की ओर से बेटे राजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। यह मुकदमा बीएनएस 103-1 धारा के तहत रोजा थाने में लिखा गया। मुकदमे में पृथ्वीराज ने रोजा पुलिस को बताया कि 27 मार्च की रात उसका बेटा राजीव अपने चार बच्चों स्मृति, क्रति, प्रगति व रिशभ के साथ सोया था, रात में किसी समय राजीव ने धारदार हथियार से सोते समय अपने चारों बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद राजीव ने खुद भी फांसी लगा ली। पृथ्वीराज ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि उसके पुत्र राजीव का पिछले वर्ष एक्सीडेंट हो गया था तथा सिर में चोट लग गई थी, जिसमें उसका मानसिक उपचार लखनऊ हास्पिटल में चल रहा था। आगे पृथ्वीराज ने बताया कि 28 मार्च की सुबह जब मैं अपने घर से राजीव के घर आया और दरवाजा नहीं खुला तो छत के रास्ते जाकर देखा तो चारों बच्चों की लाश चारपाई पड़ी थी। राजीव की पत्नी क्रान्ति अपने मायके गई हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।