अल्हागंज क्षेत्र में रामगंगा नदी से दो मूर्तियां मिलीं
Shahjahnpur News - अल्हागंज के रघुनाथपुर गांव के पास रामगंगा नदी में मछुआरों को मां दुर्गा और मां काली की दो मूर्तियां मिलीं। एक मूर्ति चांदी की और दूसरी अष्टधातु की बताई जा रही है। मछुआरों ने इन्हें शिवरामपुर बाग स्थित...

अल्हागंज, संवाददाता। अल्हागंज के गांव रघुनाथपुर के पास रामगंगा नदी में मछुआरों को जाल में फंसी दो मूर्तियां मिलीं। बताया गया कि एक मूर्ति बड़ी है, जो मां दुर्गा की है व चांदी की लग रही है। वहीं, दूसरी मां काली की मूर्ति बताई जा रही है जो कि अष्टधातु की बताई जा रही है। मछुआरों ने दोनों मूर्तियों को रामगंगा नदी के किनारे शिवरामपुर बाग हरदोई बॉर्डर में एक मंदिर में रखवा दिया है, जहां साधु संत निवास करते हैं। मूर्तियां करीब 15-20 दिन पूर्व प्राप्त हुई थी। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार, नदी से निकली मूर्तियों का नवरात्र के दौरान विधि विधान से पूजन कर शिवरामपुर बाग में स्थापित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।