Widow Attacked by In-laws Over Monthly Alimony in Garhiya Rangeen देवर ने भाभी को पीटा, मुकदमा दर्ज, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsWidow Attacked by In-laws Over Monthly Alimony in Garhiya Rangeen

देवर ने भाभी को पीटा, मुकदमा दर्ज

Shahjahnpur News - कस्बा गढ़िया रंगीन में एक विधवा महिला को उसके देवर और उसकी पत्नी ने मारपीट का शिकार बनाया। महिला अपने पति की मृत्यु के बाद तय मासिक खर्च के पैसे मांगने गई थी। हमले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 22 April 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
देवर ने भाभी को पीटा, मुकदमा दर्ज

कस्बा गढ़िया रंगीन में रविवार को मारपीट की घटना हो गई। पति की मृत्यु उपरान्त तय हुए मासिक खर्च के रूपए मांगने गई विधवा महिला को देवर व उसकी पत्नी ने लाठी डंडों धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ,जिसमें युवक महिला को पीट रहा है। मां को पिटता देख बच्चे चिल्ला रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कस्बा गढ़िया रंगीन की किरन गुप्ता ने बताया उसके पति मोहित गुप्ता की मौत हो चुकी है। बीते वर्ष अक्टूबर में देवर सुमित गुप्ता व सास शांति देवी से प्रति माह जीवन यापन के लिए सात हजार रूपए देने को लेकर फैसला हुआ। रविवार को वह देवर सुमित गुप्ता के पास रुपए लेने गई तो सुमित व उसकी पत्नी प्रीति ने गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला शुरू कर दिया। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग आ गए उन्होंने बचाया, तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। बताया पूरे शरीर में चोटें आई। पुलिस से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत पर जांच शुरू दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।