विवाद के बाद युवक ने ब्लेड से गला काटकर की आत्महत्या की कोशिश
Shahjahnpur News - सिसौआ गांव में एक युवक ने मामूली विवाद के बाद आत्महत्या की कोशिश की। 20 वर्षीय रामू ने अपनी मां से कहासुनी के बाद गुस्से में आकर गले पर ब्लेड मार लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले गए।...

एक युवक ने मामूली विवाद के बाद आत्महत्या की कोशिश की। मामला थाना रोजा क्षेत्र के सिसौआ गांव का है। यहां का 20 वर्षीय रामू घर के बाहर परचूनी की दुकान चलाता है। रामू ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अपने गले पर ब्लेड मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना के बाद परिजन उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर रामू की अपनी मां से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद गुस्से में आकर वह अपनी दुकान में गया, नया ब्लेड निकाला और गले को सामने से काट लिया। जब परिवार के लोगों ने खून से लथपथ हालत में उसे देखा तो तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए। रामू की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। उसकी पत्नी सुषमा और सात भाई-बहन सदमे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।