Shameful act in post mortem house cleaning worker removed jewelry from woman dead body पोस्टमार्टम हाउस में शर्मनाक हरकत, सफाई कर्मी ने महिला के शव से उतार लिए जेवर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Shameful act in post mortem house cleaning worker removed jewelry from woman dead body

पोस्टमार्टम हाउस में शर्मनाक हरकत, सफाई कर्मी ने महिला के शव से उतार लिए जेवर

  • लखनऊ के केजीएमयू स्थित पोस्टमार्टम हाउस में शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है। यहां सफाई का जिम्मा संभालने वाली निजी संस्था के कर्मचारी ने एक शव से जेवर उतार लिए।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 March 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
पोस्टमार्टम हाउस में शर्मनाक हरकत, सफाई कर्मी ने महिला के शव से उतार लिए जेवर

यूपी की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू स्थित पोस्टमार्टम हाउस में शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है। यहां सफाई का जिम्मा संभालने वाली निजी संस्था के कर्मचारी ने एक शव से जेवर उतार लिए। सीसी फुटेज में कर्मचारी की करतूत सामने आई। पूछताछ किए जाने पर आरोपित ने गलती मान ली। इसके बाद फर्मासिस्ट ने चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

नाक की कील निकाल कर जेब में रखी

फार्मासिस्ट अजय कृष्ण अवस्थी के मुताबिक 21 मार्च को एक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए आया था। सुबह करीब 8.30 बजे बीएमडब्लू फर्म का सफाई कर्मी पोस्टमार्टम हाउस में दाखिल हुआ। काम करने के दौरान आरोपित ने महिला के नाक की कील उतार कर जेब में रख ली। इसके बाद वह हड़बड़ाते हुए बाहर निकला। संदेह होने पर केजीएमयू कर्मियों ने संदिग्ध सफाई कर्मी को रोक कर पूछताछ की। वह बहाने बनाने लगा। इस बीच सीसी फुटेज चेक करने पर सफाई कर्मी की करतूत का पता चला।

रजिस्टर में अंकित होता है जेवरों का ब्योरा

अजय ने पुलिस को बताया कि पोस्टमार्टम के लिए आने वाले शवों के शरीर पर मौजूद कपड़े, जेवर तथा अन्य वस्तुओं का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज किया जाता है। जिसमें गहने भी शामिल होते हैं। शव परिवार या पुलिस को सौंपते वक्त भी इसका जिक्र होता है। फार्मासिस्ट ने पुलिस को बताया कि आरोपित की पहचान अब्दुल के तौर पर हुई है। जिसके संबंध में केजीएमयू पर्यावरण विभाग के जरिए बीएमडब्लू संस्था को भी सूचित किया गया है। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि मुदकमा दर्ज कर जांच की जा रही है।