19 वर्षीय भांजी को अगवा करने की शिकायत पर अभियोग दर्ज
Shamli News - 19 वर्षीय युवती को बाइक सवार युवकों ने बहला फुसला कर अपहरण कर लिया। पीड़ित मां ने थाने जाकर तीन युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। युवती को नकदी और जेवर के साथ बाइक पर ले जाया गया। पुलिस ने अपहरण का...

मां के घर आई 19 वर्षीय युवती को बाइक सवार युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गए। घटना के संबंध में पीड़ित मां ने थाने जाकर पुलिस को मामले की लिखित शिकायत करते हुए तीन युवकों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि कई वर्षों से उसकी भांजी गांव में रह रही है। जिसका भरण पोषण उसका मामा कर रहा है। आरोप है कि 5 मई की रात्री मे पीड़ित ग्रामीण की भांजी को अनिल व अर्पित, आशीष निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना बहला फुसला कर घर में रखे नकदी व जेवर के साथ अपनी बाइक पर बैठा कर ले गये है।
जानकारी होने के बाद पीड़ित परिजनों ने युवती व आरोपी बाइक सवार युवकों की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। इसके पश्चात पीड़ित व्यक्ति ने ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए आरोपियों के विरुद्ध नामजद शिकायत की है। पुलिस ने घटना के संबंध में तीन युवकों के विरुद्ध अपहरण का मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।