19-Year-Old Girl Abducted by Bikers Family Files Police Complaint 19 वर्षीय भांजी को अगवा करने की शिकायत पर अभियोग दर्ज, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli News19-Year-Old Girl Abducted by Bikers Family Files Police Complaint

19 वर्षीय भांजी को अगवा करने की शिकायत पर अभियोग दर्ज

Shamli News - 19 वर्षीय युवती को बाइक सवार युवकों ने बहला फुसला कर अपहरण कर लिया। पीड़ित मां ने थाने जाकर तीन युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। युवती को नकदी और जेवर के साथ बाइक पर ले जाया गया। पुलिस ने अपहरण का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 9 May 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
19 वर्षीय भांजी को अगवा करने की शिकायत पर अभियोग दर्ज

मां के घर आई 19 वर्षीय युवती को बाइक सवार युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गए। घटना के संबंध में पीड़ित मां ने थाने जाकर पुलिस को मामले की लिखित शिकायत करते हुए तीन युवकों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि कई वर्षों से उसकी भांजी गांव में रह रही है। जिसका भरण पोषण उसका मामा कर रहा है। आरोप है कि 5 मई की रात्री मे पीड़ित ग्रामीण की भांजी को अनिल व अर्पित, आशीष निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना बहला फुसला कर घर में रखे नकदी व जेवर के साथ अपनी बाइक पर बैठा कर ले गये है।

जानकारी होने के बाद पीड़ित परिजनों ने युवती व आरोपी बाइक सवार युवकों की काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। इसके पश्चात पीड़ित व्यक्ति ने ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए आरोपियों के विरुद्ध नामजद शिकायत की है। पुलिस ने घटना के संबंध में तीन युवकों के विरुद्ध अपहरण का मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।