पैसों व जमीन के विवाद को लेकर दंपति के साथ मारपीट लूटपाट
Shamli News - गांव मतनावली में जमीन के बंटवारे और पैसे के विवाद को लेकर चार लोगों ने एक महिला और पुरुष के साथ मारपीट की और लूटपाट की। पीड़ित अंकुर कुमार ने न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कराया। हमलावरों ने गंभीर...

थाना क्षेत्र के गांव मतनावली में जमीन के बंटवारे व पैसों के विवाद को लेकर महिला व व्यक्ति के साथ मारपीट कर लूटपाट करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला पर दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव मतनावली निवासी अंकुर कुमार ने न्यायालय के आदेश पर थाने में अभियोग पंजीकृत कराते हुए बताया कि 16 मार्च को समय करीब 12.45 बजे अपने गांव मतनावली में अजित से अपने द्वारा दिये गये उधार के रूप रूपये मांगने तथा अपनी पैतृक सम्पत्ति का बटवारा करने के लिये गया था। तभी पीड़ित से पहले पीड़ित के भाई के ससुर हरिप्रकाश, सरेशो पत्नी हरिप्रकाश निवासी ग्राम ढोलरी थाना तितावी जनपद मुनगर व भाई अजित व उसकी पत्नी सविता उर्फ डोली ने पीड़ित व उसकी पत्नी दीपा के साथ घर में घुसते ही अचानक एक राय होकर लाठी डंडों से मारपीट करते हुए हत्या की नीयत से हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित व उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आई। आरोप है कि उक्त हमलावरो ने पीड़ित व्यक्ति की पत्नी के गले का मंगल सूत्र सोने का वजन करीब आधा तोला को जबरदस्ती छीन लिया। स्थानीय पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर हमलावरों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।