Crackdown on Unregistered E-Rickshaws in Bhawan Nagar 11 Vehicles Seized and Fines Imposed बिना रजिस्ट्रेशन की 11 ई रिक्शाओ पर 77 हजार जुर्माना, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCrackdown on Unregistered E-Rickshaws in Bhawan Nagar 11 Vehicles Seized and Fines Imposed

बिना रजिस्ट्रेशन की 11 ई रिक्शाओ पर 77 हजार जुर्माना

Shamli News - थाना भवन नगर में बिना रजिस्ट्रेशन की 11 ई-रिक्शाओं को एआरटीओ ने चेकिंग के दौरान रोका। इन पर 77000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 24 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
बिना रजिस्ट्रेशन की 11 ई रिक्शाओ पर 77 हजार जुर्माना

थाना भवन नगर में दौड़ रही बिना रजिस्ट्रेशन की ई-रिक्शा पर प्रशासन का चाबुक चला। गुरुवार को एआरटीओ शामली ने वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत 11 बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शाओं को रोक लिया तथा उन्हें थाने को सौंप दिया। ई-रिक्शा संचालकों पर 77000 का जुर्माना लगाया गया है। थाना भवन नगर के मुख्य बाजारों में बड़ी संख्या में ई रिक्शा चालक बिना किसी परिवहन नियमों के घूमते हैं जिसके चलते अक्सर मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है इनमें बड़ी संख्या में ऐसे भी आई-रिक्षाएं हैं जिनका अभी तक रजिस्ट्रेशन तक नहीं हुआ। जबकि शासन द्वारा गत कई महा पूर्व रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया था जिसके चलते यह भी निर्देशित किया गया था कि बिना रजिस्ट्रेशन मिलने वाली ई-रिक्शाओं का चालान किया जाएगा। गुरुवार को एआरटीओ रोहित राजपूत ने वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत ऐसी 11 ई रिक्शाओं जिनका अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था अतः उन पर नंबर प्लेट ना होने के चलते चालान कर दिया गया। प्रत्येक ई रिक्शा पर 7000 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। फिलहाल जुर्माना जमा होने तक ई रिक्शाओं को थाना भवन थाने को सौंप दिया गया है। जुर्माना भरने के बाद कब्जे मे ली गयी ई-रिक्शा को रिक्शा चालकों को सौंप दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।