Farmers Accuse Shamli Sugar Mill of Weighing Fraud Demand Investigation किसानों ने क्रय केन्द्र पर लगाया घटतौली का आरोप, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFarmers Accuse Shamli Sugar Mill of Weighing Fraud Demand Investigation

किसानों ने क्रय केन्द्र पर लगाया घटतौली का आरोप

Shamli News - भैंसवाल गांव के किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर शामली शुगर मिल के क्रय केन्द्र पर घटतौली करने का आरोप लगाया। किसानों ने 10 दिन पहले घटतौली की शिकायत की थी, जिसके बाद अधिकारियों ने आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 10 Jan 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
किसानों ने क्रय केन्द्र पर लगाया घटतौली का आरोप

क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी दर्जनों किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर शामली शुगर मिल के क्रय केन्द्र पर घटतौली करने का आरोप लगाया। उन्होने मामले में जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। शुक्रवार को दिए पत्र में कहा कि शामली चीनी मिल का ग्राम भैसवाल में क्रय केन्द्र भैसवाल द्वितीय है। किसान इस क्रय केन्द्र पर अपना गन्ना सप्लाई करते है। 10 दिन पहले वहां पर घटतौली की शिकायत थी। शिकायत करने पर सहकारी समिति सचिव व डीसीओ शामली व तहसीलदार व शामली शुगर मिल के केन जीएम सतीश बालियान पहुंचे थे।केन जीएम सतीश बालियान के द्वारा किसानो की घटतौली की समस्या का समाधान का आश्वासन दिया था। किसानो के द्वारा गन्ना सचिव को शिकायत किये जाने के बाद उक्त गन्ना कय केन्द्र की घटतौली को ठीक कराकर चालू करा दिया था। किसानों ने गन्ना क्रय केन्द तौल बाबू को व गन्ना क्रय केन्द्र इन्चार्ज विमल जावला को वहा से हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक दोनों को वहां से नही हटाया गया, जो अब फिर घटतौली कर रहे है। उन्होने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की। इस अवसर पर शैलेन्द्र, रविन्द्र कुमार, मोनू, अमित कुमार, मनोज पंवार, शवेन्द्र कुमार, विकास आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।