Farmers Demand Solutions for Land Acquisition Issues in Delhi-Dehradun Economic Corridor दिल्ली देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर की समस्याओं को दूर करने की मांग, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFarmers Demand Solutions for Land Acquisition Issues in Delhi-Dehradun Economic Corridor

दिल्ली देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर की समस्याओं को दूर करने की मांग

Shamli News - दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर पर प्रभावित किसानों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर भूमि अधिग्रहण से संबंधित समस्याओं का समाधान मांगा। किसानों ने कहा कि उनकी सर्विस रोड की समस्याओं का अभी तक समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 7 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर की समस्याओं को दूर करने की मांग

दिल्ली देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 700बी व 709ए व 709एडी व शामली अम्बाला व दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरीडोर एक्सप्रेस-वे में प्रभावित किसानों की मांगो को पूरा करने की मांग की। मंगलवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी व 709ए 709एडी व शामली अम्बाला व दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरीडोर एक्सप्रेस-वे में जनपद के किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई है। जिसमें किसानों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है। कहा कि किसानों द्वारा सर्विस रोड की सूची प्रशासन को पूर्व में कई बार दी जा चुकी है लेकिन किसानों की सर्विस रोड सम्बन्धी समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं किया गया है।

पांचो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग शामली-अम्बाला व दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरीडोर एक्सप्रेस-वे जिन किसानों के आरबीट्रेशन की सुनवाई हो चुकी है उन पर आदेश पारित किये जाने तथा जिन किसानों के आरबीट्रेशन की सुनवाई नहीं की गई उनकी अति शीघ्र सुनवाई की जाये। कहा कि किसानों की उक्त समस्याओं का समाधान एनएचएआई के परियोजना निदेशक को बुलाकर किसानों के साथ बैठक कराकर कराये जाये। अन्यथा किसानों को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिये मजबूर होना पड़ेगा। इस अवसर पर विदेश मलिक, चौधरी विजेंद्र सिंह, संजीव, सतेंद्र, विजयपाल, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।