अलविदा जुमा पर अमन ओ चैन की दुआ
Shamli News - थानाभवन नगर में रमजान के अंतिम अलविदा जुमा पर विभिन्न मदरसों और मस्जिदों में नमाज अदा की गई। मुस्लिम समुदाय ने अकीदत के साथ नमाज पढ़ी और देश में अमन की दुआ मांगी। इस अवसर पर पुलिस ने सुरक्षा के विशेष...

थानाभवन नगर में रमजान के पावन माह में अंतिम अलविदा जुमा के मौके पर शुक्रवार को थानाभवन के विभिन्न मदरसों व मस्जिदों में नमाज अदा की गई। अलविदा जूमे की नमाज मे शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अकीदत और पाकीज़गी के साथ अदा की और मुल्क में अमन व चैन के लिए दुआ मागी। रमजान की रुखसती की आखरी जुमा अलविदा की नमाज का खास महत्व है। चूंकि अलविदा जुमा की नमाज साल में एक बार अदा की जाती है। इस वजह से मुस्लिम समाज का हर व्यक्ति इस नमाज में शामिल होना बडा शबाब मानता हैं। थानाभवन में अलविदा जुमा की नमाज़ को लेकर थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना पुलिस टीम के साथ जुमे की नमाज पढ़ाने वाली हर मस्जिद पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए और मुस्तैद नजर आयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।