Free Solar Rooftop Plants Under PM Surya Ghar Scheme for 1500 Households दिन रात सूर्य की रोशनी से जगमग होंगे 1500 घर, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFree Solar Rooftop Plants Under PM Surya Ghar Scheme for 1500 Households

दिन रात सूर्य की रोशनी से जगमग होंगे 1500 घर

Shamli News - प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले में 1500 घरों में सोलर रूफटॉप प्लांट लगाए जाएंगे। ये प्लांट 25 वर्ष तक काम करेंगे और उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का लाभ देंगे। इस योजना में केंद्र और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 14 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
दिन रात सूर्य की रोशनी से जगमग होंगे 1500 घर

अब दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी सूर्य की जगमग होगी। जी हां जिले में प्रथम चररण में 1500 घरों में सूर्य हर समय अपना प्रकाश देगा। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1500 बिजली कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं के घरों में सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें एक से दस किलोवाट के बिजली कनेक्शधारी के घरों में एक से दस किलोवाटर के रूफटॉप प्लांट भारी सब्सिडी पर लगाए जायेंगे। इनके लिए प्रति किलोवाट के सोलर पॉवर प्लांट के लिए अलग अलग राशि निर्धारित की है। इससे बिजली की बचत के साथ ही बिल भी कम आयेगा। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रुफटॉप सोलर पॉवर प्लांट लगाए जा रहे है। भीषण गर्मियों में अक्सर बिजली का संकट उत्पन्न हो जाता है। इसके अलावा एसी आदि चलाने पर बिजली का बिल भी अधिक आता है। इन सबकों सीमित करने के लिए नेडा विभाग ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना प्रारंभ की है। नेडा के परियोजना अधिकारी आरबी वर्मा ने बताया कि इस प्लांट के लिए प्रति किलोवाट दस वर्ग मीटर की छाया रहित छत होनी होनी चाहिए। प्रति किलोवाट का प्लांट चार से पांच यूनिट बिजली का उपयोग होने पर अतिरक्त बिजली ग्रिड पर चली जाती है और नेटमीटिरंग के हिसाब से बिजली बिल में समायोजित हो जाती है। इस पर प्रति किलोवाट 30 हजार रुपये का अनुदान केंद्र सरकार और 15 हजार रुपये का अनुदान रात्य सरकार दे रही है।

25 वर्ष तक काम करेंगा प्लांट

इस प्लांट की कार्यक्षमता 25 वर्ष तक है। शुरुआत के चार पांच साल में प्लांट की लागत पूरी हो जायेगी। इसके बाद 21 साल तक मुफ्त बिजली योजना का लाभ उपभोक्ता को मिलता रहेगा।

अब तक जिले में लग चुके है 400 रूफटॉप प्लांट

नेडा के परियोजना अधिकारी आरबी वर्मा का कहना है कि लोगों में इस प्लांट के प्रति रुझान देखा जा रहा है। जिले अब तक चार सौ घरों में यह रूफटॉप प्लांट लगाए जा चुके है। इनमें अधिकांश प्लांट एक से चार किलोवाट के है। इसके लिए जिले में सात वेंडर है। इन वैंडरों के यहां से प्लांट लगाने और सुविधाएं प्रदान की जायेगी।

प्लांट क्षमता लागत केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त सब्सिडी

01 किलोवाट 65 हजार 45 हजार

02 किलोवाट 1.30 लाख 90 हजार

03 किलोवाट 1.80 लाख 1.08 लाख

04 किलोवाट 2.40 लाख 1.32 लाख

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।