India-Pakistan Tensions Rise Railway Police Heightens Security Measures भारत-पाक तनाव के मद्देनज़र रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsIndia-Pakistan Tensions Rise Railway Police Heightens Security Measures

भारत-पाक तनाव के मद्देनज़र रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी

Shamli News - भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते रेलवे पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। शुक्रवार को शामली रेलवे स्टेशन पर चौकिंग अभियान चलाया गया, जहां यात्रियों से पूछताछ की गई और संदिग्ध सामान की तलाशी ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 9 May 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक तनाव के मद्देनज़र रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए रेलवे पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को शामली रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने व्यापक चौकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ की तथा संदिग्ध लगने वाले लोगों के सामान की तलाशी भी ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान में तनाव बना हुआ है। दोनों देशों में चल रहे युद्ध को देखते हुए जनपद पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क है। शुक्रवार को रेलवे पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र सतर्कता बढ़ा दी है।

इसी क्रम में शुक्रवार को शामली रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने व्यापक चौकिंग अभियान चलाया। रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर चैकिंग की और संदिग्ध दिखने वाले यात्रियों से पूछताछ की। वही दिल्ली से सहारनपुर जाने वाले पैसेंजर ट्रेन में भी सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों से पूूछताछ करते हुए उनको जागरूक किया गया। यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए की गई। स्टेशन परिसर के साथ-साथ ट्रेनों में भी चैकिंग की गई। पुलिस कर्मियों ने प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय और ट्रेनों के डिब्बों में जाकर जांच की। कई यात्रियों से उनकी पहचान संबंधी दस्तावेज भी मांगे गए। रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई रूटीन चेकिंग का हिस्सा है, जिससे आम जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।