शुगर मिल पर जानबूझकर स्वास्थ्य से खिलवाड करने का आरोप
Shamli News - नगर पालिका के दो वार्ड सभासदों ने एडीएम को शिकायत पत्र देकर सरशादी लाल इंटर प्राइजेज पर आरोप लगाया है कि वह जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। दयानन्द नगर में स्थित सरकारी भूमि का गलत उपयोग किया...

नगर पालिका के दो वार्ड सभासदों ने एडीएम को शिकायती पत्र देकर सरशादी लाल इंटर प्राइजेज लिमिटेड ए त्रिवेण कम्पनी की शुगर पर जन स्वास्थ्य के साथ सर्वजनिक रूप से जानबुझकर खिलवाड करने का आरोप लगाया है। बुधवार को सभासद अनिल उपाध्याय, निशीकांत संगल ने एडीएम न्यायिक परमानंद झा को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि मोहल्ला दयानन्द नगर मे स्थित राज्य सरकार की 19 एकड भूमि जो 2 सितम्बर 1950 को नियमों व शर्तों के आधार पर सरशादी लाल इण्टर प्राइजेज लिमिटेड शामली को उसकी ब्रांच शामली डिसलरी कैमिकल्ल वर्क्स से निकलने वाले पानी को सोखने के उपयोग के लिये लीज पर दी गयी थी, लेकिन उक्त राज्य सरकार की कई अरबों रुपये की भूमि का उपयोग उस कार्य के लिये नहीं किया जा रहा है। नगर के बीचो बीच भरी आबादी में स्थित उक्त भूमि का उपयोग मिल से निकलने वाली काली राखी, गंदभरी मैली, खोई भुस्सी, जहरीले पदार्थ डालने के लिये किया जा रहा है। जिससे भारी संख्या में दयानन्द नगर वासी श्वास, दमा, फेफडो रोग, काला पीलिया, कैसंर, जैसी भयानक बीमारियों के साथ-साथ मैली से उत्पन्न प्रातिदिन मच्छरों के आतंक से मलेरिया बुखार से पीडित हो रहे है। कई वर्षों से यह कार्य शुगर मिल द्वारा जानबूझकर सार्वजनिक रूप से जनता जर्नाधन को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।