पानी भरने से लहसुन की तैयार फसल को नुकसान
Shamli News - बुधवार को एक किसान के खेत से पानी दूसरे किसान के लहसुन के खेत में चला गया, जिससे 25 बीघा लहसुन को नुकसान हुआ। विधायक आवास पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया, जिसमें पड़ोसी किसान ने अपनी गलती स्वीकार...

बुधवार को खेत में पानी चलाते समय पड़ोसी किसान के खेत से दूसरे किसान व सभासद के खेत में पानी घुस गया जिसके चलते 25 बीघा लहसुन की तैयार फसल को नुकसान हो गया। आपसी समझौते किसान द्वारा गलती मानने पर विधायक आवास पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया। नगर पंचायत जलालाबाद सभासद जावेद चैधरी का दिल्ली सहारनपुर हाईवे के समीप खेत है। जहां पर सभासद का लगभग 25 बीघा लहसुन खेत काटकर रखा गया था बुधवार को पड़ोसी किसान अर्जुनपाल पुत्र मेहरपाल ने अपने खेत में गेहूं की फसल में पानी दिया था। पानी देते समय अर्जुन के खेत की डोल टूट गई जिससे सारा पानी सभासद द्वारा सूखने के लिए खेत में रखे लहसुन में घुस गया और 25 बीघा लहसुन गीला होकर खराब हो गया जिससे उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है मामले का पता उस समय चला जब नगर पंचायत सभासद जावेद चौधरी अपने खेत घूमने के लिए गए। नगर पंचायत सभासद जावेद चैधरी ने बताया कि प्रकरण को लेकर विधायक अशरफ अली खान के आवास पर किसान अर्जुन पाल के गलती मानने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। जिसके बाद सभासद द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।