Police Arrest Thief in Gadhi Hasanpur Recover Stolen Cash and Jewelry घर से नगदी व जेवरात चोरी का आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Arrest Thief in Gadhi Hasanpur Recover Stolen Cash and Jewelry

घर से नगदी व जेवरात चोरी का आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद

Shamli News - गढी हसनपुर में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने दिनेश के घर से दस हजार की नगदी और ज्वैलरी चुराई थी। आरोपी के पास से तीन हजार की नगदी और चोरी की पाजेब बरामद की गई। उसे कोर्ट में पेश कर जेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 24 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
घर से नगदी व जेवरात चोरी का आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद

गढी हसनपुर में घर मे रखी हजारेा की नगदी व ज्वैलरी को चोरी करने वाले एक आरेापी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी व तीन हजार की नगदी को भी बरामद किया है। पकडे गये आरेापी को कोर्ट मे पेश कर जैल भेजा गया है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव गढी हसनपुर निवासी अभिषेक पर गांव के ही दिनेश पुत्र जादोराम के घर मे घूसकर अलमारी मे रखी दस हजार की नगदी व पाजेब व मंगलसूत्र चोरी करने का आरोप था। जिसकी जॉच करने वाले उपनिरीक्षक ने वादी की निशानदेही पर आरोपी को गढी हसनपुर के तालाब के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से तीन हजार की नगदी,चोरी की पाजेब व आधार कार्ड को बरामद किया। शिकायकर्ता ने चोरी के समान की पहचान की । जिसके बाद पुलिस ने आरेापी युवक पर कार्यवाही करते हुये कोर्ट मे पेश किया और जैल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।