Police Bust Illegal Arms Factory in Uun Three Arrested Including Shop Owner वेल्डिंग की दुकान पर चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Bust Illegal Arms Factory in Uun Three Arrested Including Shop Owner

वेल्डिंग की दुकान पर चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड

Shamli News - झिंझाना पुलिस ने कस्बा ऊन में एक वेल्डिंग की दुकान में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। संचालक शफीक और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से तमंचे, जिंदा कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 29 April 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
वेल्डिंग की दुकान पर चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड

थाना झिंझाना पुलिस द्वारा कस्बा ऊन में वेल्डिंग की दुकान में चलाई जा रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाभोड करते हुए संचालक सहित तमंचे खरीदने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बने, अर्द्ध बने देशी तमंचे, जिंदा कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने पकडे गए लोगों को चालान कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने मंगलवार को पुलिस लाईन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि झिंझाना पुलिस को कस्बा ऊन के मौहल्ला सुभाषनगर स्थित वेल्डिंग की दुकान में अवैध तमंचे की फैक्ट्री चलाने की सूचना प्राप्त हुई। बताया गया कि कस्बा ऊन निवासी शफीक अपने वेल्डिंग की दुकान में रात में शस्त्र बनाने का काम कर रहा है। जिस पर झिंझाना पुलिस ने छापा मारकर शफीक को अवैध तमंचा बनाते हुए पकड लिया। जिसके पास से 6 तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, 8 तमंचे की नाल अर्द्ध बनी 315 बोर, 6 तमंचे की नाल अर्द्धबनी 12 बोर, व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ करने पर शफीक ने बताया कि वह आर्थिक उददेश्य की पूर्ति करने के लिए उक्त शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर रहा था। पुलिस ने तमंचे खरीदने वाले दो अन्य अभियुक्त अजहर, आरिफ निवासी मौहल्ला रेदासपुरी थाना गढीपुख्ता को भी गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो तमंचे व दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने पकडे गए तीनों लोगों को चालान कर जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।