दो पक्षों में मारपीट में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज
Shamli News - दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 15 आरोपियों के विरूद्ध क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव मंडावर निवासी हाशिम ने र

दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 15 आरोपियों के विरूद्ध क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव मंडावर निवासी हाशिम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 अप्रैल की शाम करीब सात बजे वह परिवार के साथ घर के अंदर था। आरोप है कि तभी फरमान उर्फ फान्नू, जुल्फान उर्फ सुक्का, दिलशाद, जमशेद, सादिक, तासिम उर्फ शंभू व कामिल घर के अंदर घुस आए। आरोपियों ने धारदार हथियारों से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। हमले में वह, उसका पिता अब्बास, पत्नी खुशरीन व भाभी मुसय्यदा घायल हेा गए। वहीं, दूसरे पक्ष के नौशाद ने रिपोर्ट में बासा, मोसीम, हाशिम, इसरार, अहसान, शोएब, फरमान व हुसैन को नामजद कराया है। आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला किया, जिसमें वह, उसका भाई जानिसार, पत्नी जुल्फाना, भाभी मंतशा व चाची मुर्शिदा घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।