वक्फ बोर्ड कानून को लेकर बरती सतर्कता
Shamli News - नगर के जुमे की नमाज के दौरान वक्फ बोर्ड कानून को लेकर पुलिस ने सतर्कता बरती। जामा मस्जिद में मौलाना ताहिर ने नमाज अदा कराई। नमाज के बाद कोई विरोध नहीं हुआ। पुलिस और पीएसी मस्जिदों के आसपास तैनात रही...

नगर में जुमे की नमाज के दौरान वक्फ बोर्ड कानून को लेकर पुलिस द्वारा सतर्कता बरती गई। मस्जिदों के पास पुलिस व पीएसी तैनात रही। शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे कैराना नगर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान वक्फ बोर्ड कानून को लेकर पुलिस द्वारा सतर्कता बरती गई। यहां मौलाना ताहिर द्वारा जुमे की नमाज अदा कराई गई। पूर्व की भांति शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई और अमन-चैन की दुआ मांगी गई। नमाज के उपरांत किसी प्रकार का कोई विरोध देखने को नहीं मिला। जामा मस्जिद के पास प्रशिक्षणाधीन सीओ व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह पुलिस एवं पीएसी के जवानों के साथ तैनात रहे। इसके अलावा अन्य प्रमुख मस्जिदों के आसपास भी पुलिस तैनात रही। पुलिस द्वारा हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई। पुलिस ने नगर में भ्रमण भी किया और आमजन को सुरक्षा का अहसास कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।