Poor Road Conditions in Jhinjhana Town Disrupt Business and Health गड्ढों में तब्दील सड़क के धूल के गुबार से कारोबार भी चौपट, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPoor Road Conditions in Jhinjhana Town Disrupt Business and Health

गड्ढों में तब्दील सड़क के धूल के गुबार से कारोबार भी चौपट

Shamli News - झिंझाना कस्बे में गड्ढों से भरी सड़कें व्यापारियों के लिए सिरदर्द बन गई हैं। धूल उड़ने से लोग बीमार हो रहे हैं और दुकानों में रखे सामान की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। व्यापारी प्रशासन से उचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 6 April 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
गड्ढों में तब्दील सड़क के धूल के गुबार से कारोबार भी चौपट

गडढ़ों में तब्दील झिंझाना ऊन मार्ग पर कस्बे का कारोबार भी चौपट हो रहा है। कस्बे के लोग डेरी चौक से लेकर ऊन रोड स्थित टेलिफोन एक्सचेंज तक पूरे दिन उड़ती धूल में सांस लेने को मजबूर है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। झिंझाना कस्बे का मुख्य मार्ग पर स्थित बाजार के दुकानदारों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। धूल के गुबार से लोग बीमार भी पड़ रहे है। व्यापारियों के स्वास्थ्य के साथ साथ प्रतिष्ठानों में रखे सामान तक धूल अपना असर दिखा रही है। तक ही सड़क का निर्माण हुआ है। झिझाना से ऊन तक खस्ताहाल मार्ग के चलते दुकानदारों पर भी इसका सबसे अधिक असर पड़ रहा है। झिंझाना कस्बे झिंझाना की सीमा में सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। टूटी सड़क को लेकर सबसे बड़ी क़ीमत कस्बे के बीच से होकर गुजर रहे मार्ग पर व्यापारियों को चुकानी पड़ रही है।पूरा दिन उड़ती धूल जहां व्यापारियों को बीमारी से जूझने की ओर धकेल रही है।वहीं व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में रखे सामान पर भी हर रोज धूल जम रही है । जिससे जहां नये सामान की चमक पर भी असर पड़ रहा है।वहीं व्यापारियों को सामान बेचने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। कस्बे के डेरी चौक से लेकर ऊन रोड टेलिफोन एक्सचेंज तक सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क बन गई है। टूटी सड़क से पूरे दिन धूल उड़ती रहती है। जिससे कस्बे के दुकानदारों के साथ-साथ सड़क पर चलने वालों को भी धूल से होकर गुजरना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी द्वारा टूटी सड़क के कुछ गड्ढों में मिट्टी डाली जाती है जिससे हालात और बदतर हो रहे हैं।

झिंझाना के मुख्यमार्ग पर व्यापार करने वाले व्यापारी व रहने वाले लोग बदहाल सडक से सबसे ज्यादा प्रभावित है। सडक की बदहाली व निर्माण को लेकर जिला प्रशासन के साथ नंगर पंचायत को गम्भीरता से लेना चाहिए,अन्यथा व्यापारी वर्ग आंदोलन को मजबूर होगा।

आशीष मित्तल,अध्यक्ष,व्यापार मंडल झिंझाना।

कस्बे की टूटी सड़क के चलते जहां हादसे सड़क बन रही है तो वहीं सड़क से उड़ती धूल व्यापारियों को बीमारी की ओर धकेल रही है।वहीं दुकान में रहे सामान की हर रोज धूल चढ़ जाने से चमक खत्म हो रही है। जिसको बैचने के लिए ग्राहकों से जूझना पड़ता है।

अंचित गुप्ता व्यापारी झिंझाना।

कस्बे की खस्ताहाल सड़क से उड़ती धूल सभी के लिए सिरदर्द बनी हुई है। मिष्ठान ताजा बनाकर रखते हैं ओर धूल से बचाने के हर संभव प्रयास कर चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी सड़क की धूल हमारा एवं मिठाई का पीछा नहीं छोड़ रही हैं। जिसके कारण मिठाई का स्वाद भी खराब हो जाता है।

रवि शर्मा पंडित, जलपान गृह मिष्ठान व्यापारी झिंझाना

कस्बे में सड़क किनारे फलों की रेहड़ी लगाकर सुबह के समय साफ ओर ताजा फल रखा जाता है। लेकिन टूटी एवं खराब सड़क से उड़ती धूल के कारण फलों पर भी भारी असर पड़ता है। फलों को धूल से बचाने का हर संभव प्रयास करते हैं लेकिन फिर भी ग्राहकों की शिकायत झेलनी पड़ती है।

फल व्यापारी, सरफराज अंसारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।