हॉस्पिटल संचालक ने जबरन वसूली करने का लगाया आरोप
Shamli News - शहर के एक निजी अस्पताल में कुछ अज्ञात लोगों ने किसान यूनियन के नाम पर स्टाफ और मरीजों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने 15 हजार ऑनलाइन और 35 हजार नकद वसूले। अस्पताल संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और...

शहर के एक निजी अस्पताल में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा किसान यूनियन के नाम पर मारपीट करने और जबरन पैसे वसूलने का मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल संचालक ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के सलेक विहार स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालक ने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि गत दिवस कुछ अज्ञात लोग अस्पताल में घुसे और खुद को किसान यूनियन से जुड़ा हुआ बताकर अस्पताल स्टाफ और मरीजों से बदसलूकी करने लगे। आरोप है कि इन लोगों ने अस्पताल कर्मियों से जबरन 15 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए और 35 हजार नकद ले लिए।
संचालक ने बताया कि जब उन्होंने आरोपियों से डॉक्टर से फोन पर बात कराने की कोशिश की, तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया और मोबाइल फोन को ज़मीन पर पटककर तोड़ दिया। यही नहीं, स्टाफ के साथ भी अभद्रता की गई और किसी को भी मामले की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद अस्पताल का स्टाफ भयभीत है। उन्होंने मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।