Rally Organized by St Dron Public School Highlights Importance of Education and Empowerment शिक्षा और सशक्तिकरण को लेकर सेंट द्रोण द्वारा निकाली गई रैली, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsRally Organized by St Dron Public School Highlights Importance of Education and Empowerment

शिक्षा और सशक्तिकरण को लेकर सेंट द्रोण द्वारा निकाली गई रैली

Shamli News - गुरुवार को सेंट द्रोण पब्लिक स्कूल द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था। छात्रों ने नारे लगाए और पोस्टर लहराए। प्रधानाचार्य विधि शर्मा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 11 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा और सशक्तिकरण को लेकर सेंट द्रोण द्वारा निकाली गई रैली

गुरुवार को शिक्षा और सशक्तिकरण के महत्व को उजागर करने के लिए एक रैली निकाली। रैली का आयोजन सेंट द्रोण पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया और इसमें स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। रैली का उद्देश्य शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सभी बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना था। छात्रों ने शिक्षा के महत्व और सशक्तिकरण के लाभों पर नारे लगाए और पोस्टर लहराए। रैली शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी और इसका समापन कांधला थाने पर हुआ। रैली को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य का विधि शर्मा ने कहा, सेंट द्रोण पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शिक्षा के महत्व को उजागर करते हुए शहर भर में एक रैली निकाली। प्रबंधक इंजीनियर अमन शर्मा इस रैली का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाना था। रैली में स्कूल के छात्रों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर नारे लगाए, जिनमें शिक्षा के महत्व को दर्शाया गया था। आरती जैन ने बच्चों को बताया कि शिक्षा हमारा अधिकार है और पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया जैसे नारे लगाए। रैली शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी, जहां छात्रों ने लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी।स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है और यह देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अभय हुडडा ने कहा कि स्कूल शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की रैलियों का आयोजन करता रहेगा। रैली में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया और छात्रों के प्रयासों की सराहना की।

इस दौरान रेली में अभय हुडडा, एकता कपूर, शुभम, कार्तिक, विनय, हुसैन, अकीब, गौरव, अंकित, रितु, इति, मेघा, पूजा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।