उप जिला अधिकारी से की शिकायत
Shamli News - कस्बा झिंझाना में मोहन जोड़ पर महाभारत कालीन धाम की साफ सफाई, पानी और बिजली की व्यवस्था नहीं की जा रही है। स्थानीय निवासियों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर उप जिला अधिकारी को शिकायत कर व्यवस्थाएं दुरुस्त...

कस्बा झिंझाना में मोहन जोड़ पर महाभारत कालीन धाम बना है जिस पर नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई, पानी व बिजली की व्यवस्था नहीं कर रही है इस संबंध में कस्बा वासियों ने उप जिला अधिकारी को शिकायत कर महाशिवरात्रि के अवसर पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की है। कस्बा झिंझाना के मोहन जोड़ धाम महाभारत कालीन बना है उक्त धाम की साफ सफाई पानी व बिजली की व्यवस्था पूर्व में भी नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कराई जाती थी जबकि पूर्व में दूसरे समुदाय से अध्यक्ष था अबकी बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सुरेश कश्यप अध्यक्ष बने हैं लेकिन उन्होंने मोहनजोदड़ धाम पर साफ सफाई, पानी व बिजली की व्यवस्था नहीं कराई गई है जिससे लोगों में रोष है इस संबंध में राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष मिथुन सिरोही के नेतृत्व में कस्बा वासियों ने उप जिला अधिकारी निधि भारद्वाज को शिकायत कर महाशिवरात्रि के अवसर पर धाम की सफाई, पानी व बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से करने की मांग की है ।शिकायत करने वालों में दीपक, देवी चंद ,लहना सिंह, अंशुल पांचाल, अंजुल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।