Saharanpur ART0 Seals Overloaded Hydra Truck with 32 000 Fine एआरटीओ सहारनपुर ने किया हाइड्रा ट्रक सील, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSaharanpur ART0 Seals Overloaded Hydra Truck with 32 000 Fine

एआरटीओ सहारनपुर ने किया हाइड्रा ट्रक सील

Shamli News - एआरटीओ सहारनपुर ने थाना भवन से गुजर रहे एक ओवरलोड हाइड्रा ट्रक को सील कर दिया है। ट्रक पर 32,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। एआरटीओ एमपी सिंह ने यह कार्रवाई की और ट्रक को थाना भवन पुलिस को सौंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 24 April 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
एआरटीओ सहारनपुर ने किया हाइड्रा ट्रक सील

एआरटीओ सहारनपुर ने थाना भवन से गुजर रहे एक ओवरलोड हाइड्रा ट्रक को सील कर दिया। ट्रक पर लगभग 32000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सील की कार्रवाई के बाद ट्रक को थाना भवन थाने को सौंप दिया गया। एआरटीओ सहारनपुर एमपी सिंह ने बुधवार की देर शाम एक हाइड्रा ट्रक को सील कर दिया बताया जा रहा है कि ट्रक थाना भवन दिल्ली सहारनपुर हाईवे से गुजर रहा था जिसमें ओवरलोड डस्ट आदि सामान भरा था। ट्रक को सील कर थाना भवन पुलिस को सौंप दिया गया है जिस पर 32000 का जुर्माना लगाया गया है। शामली एआरटीओ रोहित राजपूत 3 दिन के अवकाश पर थे। जिसके चलते सहारनपुर के आरटीओ एमपी सिंह को 3 दिन के लिए जिले का कार्यभार दिया गया था कार्यभार के तीसरे दिन बुधवार की देर शाम एआरटीओ सहारनपुर एमपी सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कस्बा थाना भवन से एक ट्रक को सील कर थाने को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।