थानाभवन मार्ग पर कार व बाइक की भिडंत मे एक व्यक्ति सहित बालक घायल
Shamli News - थानाभवन मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक पर तीन बच्चे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त...

थानाभवन मार्ग स्थित मन्दिर के पास तेज रफ्तार कार व बाइक की टक्कर मे एक व्यक्ति व बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार थानाभवन की ओर से आ रहा था,जिस पर तीन बच्चे भी सवार थे। वही कार सवार चौसाना से थानाभवन जा रहा था। हादसे मे बाइक सवार व्यक्ति व बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुॅची और घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया। चौसाना के थानाभवन मार्ग पर एक कार व बाइक की जोरदार भिडंत हो गई। कार सवार अतर प्रीत सिंह पुत्र किरणजीत सिंह निवासी बताडा जिला मंडासा,पजाब चौसाना से थानाभवन जा रहा था। उसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवार रमन पुत्र सुरेश निवासी कुंजपूरा जिला करनाल ने कार मे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि बाइक पर तीन बच्चे सवार थे। हादसे मे बाइक सवार सहित एक बालक भी घायल बताया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुॅची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया। वही क्षतिग्रस्त कार व बाइक को कब्जे मे लेकर चौकी लाया गया। कार्यवाहक चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया बाइक सवार की गलती सामने आ रही है। बाइक सवार नशे मे था और पत्नी से विवाद कर बच्चो के संग अपने घर लोट रहा था। अभी तक कोई तहरीर नही आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।