रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद चिकित्सक का तबादला
Shamli News - सीएचसी में गर्भवती महिला के ऑपरेशन के दौरान रिश्वत लेते हुए एक चिकित्सक का वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में चिकित्सक का तबादला किया गया। पीड़ित ने स्वास्थ्य अधिकारियों से शिकायत की थी, जिसके बाद जांच...

सीएचसी में गर्भवती महिला के ऑपरेशन की एवज में रिश्वत लेने का चिकित्सक का वीडियो वायरल होने के बाद सीएचसी से सर्जन चिकित्सिक का तबादल तबादला कर दिया गया है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सीएचसी में चिकित्सक किसी युवक से रुपये लेते नजर आ रहे थे तथा अन्य को भी रुपये दिलवाए जा रहे थे। इस संबंध में शादाब ने आरोप लगाया था कि उसकी भाभी का ऑपरेशन कर सर्जन ने रिश्वत ली और उनके द्वारा खुद की वीडियो बनाई गई थी। पीड़ित पक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री, जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। प्रकरण का संज्ञान उच्चाधिकारियों ने लिया। इस पर सीएमओ की ओर से तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई थी। जांच कमेटी ने बयान भी दर्ज किए थे। इसके बाद सीएमओ ने सर्जन का स्थानांतरण झिंझाना सीएचसी में कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।