Surgeon Transferred After Viral Video Shows Bribery in CHC Surgery रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद चिकित्सक का तबादला, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSurgeon Transferred After Viral Video Shows Bribery in CHC Surgery

रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद चिकित्सक का तबादला

Shamli News - सीएचसी में गर्भवती महिला के ऑपरेशन के दौरान रिश्वत लेते हुए एक चिकित्सक का वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में चिकित्सक का तबादला किया गया। पीड़ित ने स्वास्थ्य अधिकारियों से शिकायत की थी, जिसके बाद जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 21 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद चिकित्सक का तबादला

सीएचसी में गर्भवती महिला के ऑपरेशन की एवज में रिश्वत लेने का चिकित्सक का वीडियो वायरल होने के बाद सीएचसी से सर्जन चिकित्सिक का तबादल तबादला कर दिया गया है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सीएचसी में चिकित्सक किसी युवक से रुपये लेते नजर आ रहे थे तथा अन्य को भी रुपये दिलवाए जा रहे थे। इस संबंध में शादाब ने आरोप लगाया था कि उसकी भाभी का ऑपरेशन कर सर्जन ने रिश्वत ली और उनके द्वारा खुद की वीडियो बनाई गई थी। पीड़ित पक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री, जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। प्रकरण का संज्ञान उच्चाधिकारियों ने लिया। इस पर सीएमओ की ओर से तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई थी। जांच कमेटी ने बयान भी दर्ज किए थे। इसके बाद सीएमओ ने सर्जन का स्थानांतरण झिंझाना सीएचसी में कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।