Traffic Jam Crisis in Chausana Due to Unregulated Street Vendors दबहाली पर आंसू बहा रही सब्जी मंडी,सडक पर लगती दुकानों से फैली अव्यवस्था, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTraffic Jam Crisis in Chausana Due to Unregulated Street Vendors

दबहाली पर आंसू बहा रही सब्जी मंडी,सडक पर लगती दुकानों से फैली अव्यवस्था

Shamli News - चौसाना कस्बे में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसका मुख्य कारण सड़क पर बेतरतीब अतिक्रमण है। सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क पर कब्जा जमा लिया गया है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को कठिनाई का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 14 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
दबहाली पर आंसू बहा रही सब्जी मंडी,सडक पर लगती दुकानों से फैली अव्यवस्था

चौसाना कस्बे में जाम की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। इसका मुख्य कारण सड़कों पर बेतरतीब अतिक्रमण है, जहां ठेले व सब्जी विक्रेताओं ने कब्जा जमा रखा है। हालत यह है कि सुबह और शाम के समय कस्बे की मुख्य सड़क पर चलना भी मुश्किल हो जाता है। चौसाना के शामली बस स्टैंड के पास स्थिति सब्जी मंडी, जो एक दशक पूर्व लाखों रुपये की लागत से बनाई गई थी, आज पूरी तरह बदहाल स्थिति में है। जिस उद्देश्य से यह मंडी बनाई गई थी,ताकि व्यवस्थित रूप से सब्जी व्यापार हो सके। वह पूरा होता नहीं दिख रहा है। मंडी के बजाय सब्जी विक्रेता सड़कों पर दुकान लगाना ज्यादा सुविधाजनक समझते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि सड़कों की चौड़ाई कम हो जाती है और जाम लग जाता है।

ग्रामीणों का कहना है कित्र सुबह के समय दूर-दराज से आने वाले किसान जब सब्जी लेकर आते हैं तो मंडी में जगह न होने के कारण सड़क पर ही ठेले लगाने लगते हैं। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार जाम की स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि बहस और झगड़े तक की नौबत आ जाती है।

क्या कहते हैं ग्रामीण

1- सुबह के समय चौकी के पास सब्जी मंडी लोगों के लिये मुसीबत बनी है। दूरदराज से आये लोग सडक पर रेहडे आदि लगा देते है और वाहनो को निकलने का रास्ता तक नही देते है। जिससे झगडे की नौबत आ जाती है। कवंरपाल शर्मा

2- मेरी सुबह अस्थाई सब्जी मंडी के निकट है। सुबह के समय जहॉ रौनक रहती है लेकिन लड़ाई झगड़े का भी डर बना रहता है। व्यवस्थित तरीके से मंडी स्थल पर मंडी लगे तो बेहतर हो सके। मनोज गोस्वामी।

3-दूरदराज से आये किसान सब्जी बेचकर जल्दी निकलना चाहते हैं। जिससे वो लोग सडक पर वाहन लगा देते हैं। दिक्कतें होती है। पप्पू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।