सीबीएसई के बाद डिग्री कॉलेजों में प्रवेश का रास्ता और कठिन हुआ
Shamli News - यूपी बोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई का रिजल्ट आ गया है, जिसमें 13 हजार से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जिले में केवल चार सरकारी और एडिड कॉलेज हैं, जिससे छात्रों को प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ सकता...

यूपी बोर्ड, आईसीएससी बोर्ड के बाद अब सीबीएसई का रिजल्ट भी हा गया है। तीनों बोर्ड से इंटरमीडएट उत्तीर्ण छात्रों की संख्या लगभग 13 हजार हो गयी है। जबकि जनपद में राजकीय एवं एडिड महाविद्यालयों की संख्या केवल चार है। हालांकि थानाभवन में एक डिग्री कॉलेज बना है लेकिन यह अभी चालू नहीं हुआ है। कुल मिलाकर राजकीय एवं एडिड कॉलेजों में प्रवेश की डगर और कठिन हो गयी है। चार कॉलेजों में सीमित सीटें होने के कारण छात्र छात्राओं को प्राइवेट कॉलेजों अथवा बाहरी जनपदों में दाखिला लेना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार जिले में दस हजार 302 परीक्षार्थी इंटर में उत्तीर्ण हुए है।
जबकि अभी आईसीएसई के करीब दो तीन सौ के छात्र उत्तीर्ण हुए है। अब सीबीएसई 12 के वीं के परीक्षा परिणाम भी आ गए है। इसमें भी ढाई से तीन हजार परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। कुल मिलाकर जिले में इंटर उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 13 हजार से भी अधिक पहुंचेगी। यह तब है जबकि इस बार यूपी बोर्ड इंटरमीडिट एवं सीबीएसई दोनों का ही रिजल्ट गत वर्ष की अपेक्षा कम रहा। परीक्षा परिणाम कम रहने के बावजूद डिग्री कॉलेजों में छात्र छात्रों के एडमिशन की राह आसान नजर नहीं आ रही है। कारण जिले में राजकीय एवं एडिड कॉलेजों की संख्या पांच है। इनमें शामली जनपद मुख्यालय पर दो एडिड राष्ट्रीय किसान महाविद्यालय एवं दूसरा वीवी महाविद्यालय है। इसके अलावा कैराना में एक राजकीय कॉलेज व कांधला में एक राजकीय कन्या महाविद्यालय है। हालांकि एक डिग्री कॉलेज थानाभवन में बना है लेकिन सरकारी स्तर पर चालू नहीं किया गया है। कॉलेजों में संकायवार सीटों का विवरण आरके पीजी कॉलेज शामली संकाय सीटें बीएससी बायो 160 बीएससी गणित 160 बीकॉम 160 बीएससी कृषि 160 वीवी पीजी कॉलेज शामली संकाय सीटें बीए 500 बीकॉम 160 राजकीय महिला महाविद्यालय कांधला संकाय सीटें बीए 260 बीएससी गणित 80 बीएससी बायो 80 बीकॉम 80 विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना संकाय सीटें बीए 290 बीकॉम 80 बीएससी गणित 80 बीएससी बायो 80
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।