अब परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के आधार कार्ड बनायेगे शिक्षक
Shamli News - अब नगरीय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। शिक्षा विभाग ने बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए छह मशीनें और कर्मचारियों को...

अब नगरीय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों को इधर उधर चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। आधार कार्ड बनाने को लेकर जनपद में विभिन्न परेशानियों से लोगों को जूझना पड़ रहा है। अब बच्चों की समस्या के समाधान के लिए शिक्षा विभाग ने नगरीय क्षेत्रों के विद्यालयों के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने के लिए विभाग को छह मशीने उपलब्ध करा दी है। इन मशीनों को चलाने एवं आधार कार्ड बनाने के लिए छह कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। जनपद में आधार कार्ड बनाने के सीमित सेंटर होने के कारण विभिन्न परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूलों में भी परिषदीय विद्यालयों में हर साल हजारों बच्चों के आधार कार्ड न बनने से उन्हें ड्रेस आदि योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा था। हालांकि ग्रामीण अंचलों में शामली में विकास खंड स्तर पर आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई थी लेकिन नगरीय क्षेत्रों के विद्यालयों के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। उन्हें आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर उधर चक्कर काटने पड़ रहे थे। अब जिले में शिक्षा विभाग को शासन से 6 आधार कार्ड मशीन उपलब्ध कराई गई है। इन परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के आधार कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान की गई। जिससे की उन्हें सरकारी योजनओं और विभाग को उनका टाडा अपलोड करने में कोई परेशानी न हो। यह मशीनें नगरीय क्षेत्र में विभाग के कार्यालयों पर रखी जाएगी इन मशीनों को ऑपरेट करने के लिए 6 कर्मचारियों की ट्रेनिंग कराई गई है। जिसके चलते अब परीषदीय विद्यालयों के बच्चों के आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी। बीएसए लता राठौड़ ने बताया कि छह मशीने मिली है। कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।