Uttar Pradesh Teachers Union Demands Release of Provident Fund Account Statements भविष्य निर्वाह निधि के पोस्टिंग एवं लेखा पर्ची निर्गत करने की मांग, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsUttar Pradesh Teachers Union Demands Release of Provident Fund Account Statements

भविष्य निर्वाह निधि के पोस्टिंग एवं लेखा पर्ची निर्गत करने की मांग

Shamli News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एडीएम न्यायिक को ज्ञापन देकर बेसिक शिक्षा परिषद के भविष्य निधि से संबंधित शिक्षकों को 18 वर्षों से लेखा पर्ची न मिलने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि पिछले 18...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 24 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
भविष्य निर्वाह निधि के पोस्टिंग एवं लेखा पर्ची निर्गत करने की मांग

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने एडीएम न्यायिक को ज्ञापन देकर बेसिक शिक्षा परिषद के भविष्य निधि में सम्मिलित शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निर्वाह निधि के पोस्टिंग एवं लेखा पर्ची निर्गत करने की मांग की। शुक्रवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि संगठन द्वारा अनेकों बार मांग की जा चुकी है यहा तक कि वित्त नियंत्रक प्रयागराज के यहा भी ज्ञापन दिया जा चुका है। जिस पर उनके द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित को आदेशित भी किया जा चुका है। लेकिन जनपद शामली के परिषदीय शिक्षक शिक्षिकाओं को सन् 2007 के पश्चात 18 वर्षों से उनके भविष्य निधि के धन की कोई सूचना उपलब्ध नही कराई गई।

जबकि नियमानुसार प्रत्येक वित्तीय वर्ष की लेखा पर्ची उस वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर मिल जानी चाहिए। लगभग 18 वर्षों से कोई सूचना उपलब्ध नही है। इसलिए किसी भी अनियमितता से इंकार नही किया जा सकता है। उच्च अधिकारी के लगभग एक वर्ष पूर्व आदेशित करने के बाद भी 18 वर्षों से अद्य दिनांक तक शिक्षकों को उनकी लेखा पर्ची निर्गत न करना शिक्षकों में कार्यालय के प्रति बड़े गोलमाल की आशंका व्याप्त होने के साथ साथ रोष व्याप्त होता जा रहा है। उन्होने मांग कि प्राथमिकता के आधार पर भविष्य निधि धारकों को मार्च 2025 तक की लेखा पर्ची अति शीघ्र निर्गत कराई जाये। इस अवसर पर जिला संयोजक ब्रिजेश शर्मा, जनेश्वर प्रसाद, सुबोध कुमार, मुकेश तोमर, चंद्रपाल दहिया, कपिल खोखर, प्रमोद सैन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।