नींद की गोलियां खिलाकर दबा दिया पति का गला, पत्नी शिवानी ने कुबूला जुर्म, हत्या की असली वजह भी बताई
- मेरठ के बाद बिजनौर में भी सौरभ जैसा हत्याकांड सामने आया है। जिसमें पत्नी ने अपने पति को नींद की गोली खिलाकर पहले उसे बेहोश किया। इसके बाद उसकी जान ले ली। शिवानी ने पति की हत्या करने का जुर्म भी कुबूला है।

मेरठ के बाद बिजनौर में भी सौरभ जैसा हत्याकांड सामने आया है। जिसमें पत्नी ने अपने पति को नींद की गोली खिलाकर पहले उसे बेहोश किया। इसके बाद उसकी जान ले ली। शिवानी ने पति की हत्या करने का जुर्म भी कुबूला है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। सोमवार को कोतवाली शहर में पत्रकारों से वार्ता करते एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि हल्दौर के गांव मुकरंदपुर निवासी दीपक कुमार (29 वर्ष) रेलवे स्टेशन नजीबाबाद में तैनात था। उसने 17 जनवरी 2024 को थाना नहटौर के गांव चौहड़वाला निवासी शिवानी के साथ प्रेम विवाह किया था। दोनों नजीबाबाद के आदर्शनगर में किराये पर मकान लेकर रहे थे। रेल कर्मचारी दीपक की शनिवार को गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। दीपक की पत्नी शिवानी हार्ट अटैक का शोर मचाकर खुद ही उसे चिकित्सक के पास ले गई थी।
मृतक के भाई मुकुल उर्फ पीयूष ने अपनी भाभी शिवानी पर नौकरी और फंड हड़पने के लिए हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पत्नी शिवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। शिवानी ने दीपक की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है। एएसपी सिटी ने बताया कि दीपक शिवानी पर शक करता था। जिसके चलते वह उसके साथ मारपीट करता था। दीपक शिवानी पर हल्दौर में अपने परिवार के साथ चलकर रहने का दबाव बना रहा था। जिससे शिवानी गुस्से में थी। शनिवार को शिवानी ने नाश्ते में नींद की चार गोलियां मिलाकर दीपक को खिला दी। पूजा करने के दौरान दीपक बेहोश हो गया तो शिवानी ने उसका गला दबाकर उसकी जान ले ली। शिवानी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। घटना में किसी अन्य की संलिप्ता नहीं पाई गई है।
शिवानी के मोबाइल में मिला मारपीट का वीडियो
एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि आरोपी पत्नी शिवानी के मोबाइल में एक वीडियो मिला है। जो करीब डेढ़ मिनट का है। जिसमें दीपक अपनी पत्नी शिवानी के साथ गाली-गलौच करने के साथ-साथ हाथ को पकड़कर मोड़ रहा है। वीडियो में बच्चे के रोने की भी आवाजें आ रही है।
नींद की गोली खिलाकर किया था बेहोश
पुलिस पूछताछ में शिवानी ने बताया कि दीपक को उसने नींद की चार गोलियां खिलाकर बेहोश कर दिया था। फिर इसके बाद उसने बाये हाथ से दीपक का गला घोंट दिया था। पुलिस के मुताबिक शिवानी के दाये हाथ में फै्रक्चर हुआ था। जिसके चलते उसके दाये हाथ में ताकत कम है। पोस्टमार्टम में भी गले पर बाये हाथ के निशान मिले है।
सीआरपीएफ छोड़ कर की रेलवे में नौकरी
दीपक की जून 2023 में रेलवे में नौकरी लगी। उसकी तैनाती नजीबाबाद में हुई। इससे पहले वह सीआरपीएफ में था। चौहड़पुर निवासी शिवानी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। 17 जनवरी 2024 को उसने परिजनो की रजामंदी से विवाह कर लिया। विवाह के बाद शिवानी ससुराल में रहना पसंद नहीं करता थी। ज्यादातर मायके में रहती थी।
रेलवे आवास होते हुए किराये पर रही
पत्नी के जिद के चलते एक महीने पहले दोनों आदर्शनगर में किराए पर रहने लगे। हालांकि, उन्हें रेलवे का आवास मिला हुआ था, लेकिन शिवानी किराए पर रही। पति की हत्या के बाद शिवानी बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रही है। लखीमपुर खीरी के एक युवक का नाम भी प्रेम संबंध में सामने आ रहा है।
परिजनों का कलक्ट्रेट में धरना
दीपक के परिजनों का आरोप है कि हत्याकांड में शिवानी के साथ सीटू निवासी जलालपुर थाना नहटौर भी शामिल हैं पुलिस उसे बचा रही है। सीटू के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने कलेक्ट्रट में धरने पर बैठ गए।
एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया, दीपक की हत्या में उसकी पत्नी शिवानी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दीपक शिवानी पर शक करता था। जिसके चलते दीपक शिवानी से मारपीट करता था। इसकी को लेकर शिवानी ने दीपक की गला दबाकर हत्या की है। घटना में किसी अन्य की संलिप्ता नहीं पाई गई हैं। मामले में कार्रवाई चल रही है।