अटल विद्यालय में 31 बच्चों का हुआ चयन
Shravasti News - श्रावस्ती में अटल आवासीय विद्यालय मनकापुर गोण्डा की प्रवेश परीक्षा 2025-26 का परिणाम घोषित किया गया। कक्षा छह में 140 सीटों के लिए 143 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 13 सफल हुए। कक्षा नौ में 140 सीटों के...

श्रावस्ती। सहायक श्रमायुक्त सन्तपाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ की ओर से संचालित अटल आवासीय विद्यालय मनकापुर गोण्डा में प्रवेश परीक्षा 2025-26 का परिणाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कक्षा छह व नौ में 140-140 सीट के सापेक्ष श्रावस्ती में कुल 143 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें से कक्षा छह में 13 व कक्षा नौ में 18 विद्यार्थियों ने सफलता पाई है। कक्षा छह की काउंसलिंग तीन अप्रैल से व कक्षा नौ की काउंसलिंग आठ अप्रैल से अटल आवासीय विद्यालय मनकापुर गोण्डा में किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी व आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट चस्पा की गयी है। चयनित अभ्यर्थी जरूरी दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग के लिए निर्धारित तिथि में अटल आवासीय विद्यालय मनकापुर गोण्डा में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।