कुकड़ा में बाइक सवार युवक को गोली मारी
Muzaffar-nagar News - कुकड़ा में बाइक सवार युवक को गोली मारी

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कूकड़ी मार्ग पर बाइक सवार तीन युवकों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस घटना को संदिग्धा बता रही है लेकिन घायल युवक का कहना है कि मोबाइल का लॉक ना खोलने पर आरोपिने गोली मारी है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कुकडा गांव निवासी 35 वर्षीय चांद देर शाम बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान कूकड़ी मार्ग पर बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि एक युवक ने चांद से मोबाइल का लॉक खोलने के लिए कहा। चांद के मन करने पर युवक ने उसे गोली मार दी। पुलिस ने घायल चांद को जिला अस्पताल भर्ती में कराया। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया, प्रथम दृष्टा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है। अभी पीड़ित पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।