Construction of Permanent Bridge Begins at Kakra Ghat on Rapti River Benefiting Over 60 Villages ककरा घाट पुल का हुआ शिलान्यास, दर्जनों गांव को मिलेगा लाभ, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsConstruction of Permanent Bridge Begins at Kakra Ghat on Rapti River Benefiting Over 60 Villages

ककरा घाट पुल का हुआ शिलान्यास, दर्जनों गांव को मिलेगा लाभ

Shravasti News - राप्ती नदी के ककरा घाट पर पक्का पुल निर्माण शुरू हो गया है। विधायक राम फेरन पाण्डेय ने भूमि पूजन करके पुल की आधार शिला रखी। यह पुल 273 मीटर लंबा और 11.30 मीटर चौड़ा होगा। इसके बनने से दोआबा क्षेत्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 24 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
ककरा घाट पुल का हुआ शिलान्यास, दर्जनों गांव को मिलेगा लाभ

इकौना,संवाददाता। राप्ती नदी के ककरा घाट पर पक्का पुल निर्माण शुरू हो गया है। श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय ने भूमि पूजन करके शनिवार को पुल की आधार शिला रखी। श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय के प्रयास से ककरा घाट पर पक्के पुल के निर्माण को मंजूरी मिली थी। यह पुल नरायनजोत खैरी के पास राप्ती नदी पर बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की ओर से पुल का निर्माण शुरू किया गया है। 273 मीटर लंबे और 11.30 मीटर चौड़े पुल के बन जाने से दोआबा क्षेत्र के पांच दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।

पूजन करते हुए विधायक रामफेरन पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र में दो बड़े नए पुल को मंजूरी दी गई थी। जिसमें सिसवारा घाट पर पुल बन कर तैयार है। जबकि ककरा घाट पर पुल की आधारशिला रख दी गई है। इसका निर्माण दो वर्ष में पूरा होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम को 54 करोड़ दिए गए हैं। इसके साथ ही सड़क व सुरक्षा के लिए 16 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। राप्ती नदी ककरा घाट सेतु के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के ग्राम मनकौरा, नरायनजोत, मलौना खसियारी, मझौवा सुमाल, गुलवरिया, किडिहौना, एकघरवा, बरातभारी,सेमरी तरहर, गनेशपुर,लक्ष्मनपुर बाजार,मथुरा बाजार, ललिया बाजार,जोखवा बाजार, सिरसिया, बरदौलिया, तुलसीपुर देवीपाटन व विभूति नाथ मंदिर आदि तक पहुंचने में आसानी होगी। इस भूमि पूजन में जिला पंचायत बलरामपुर प्रतिनिधि श्याम किशोर तिवारी, उप जिलाधिकारी ओमप्रकाश ,सहायक अभियंता मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश,चंद्र कुमार मिश्रा, बृजेश कुमार दूबे,पप्पू वर्मा, बिन्नू तिवारी, चंद प्रकाश, राकेश प्रताप सिंह, सतीश जायसवाल, सत्यराम विश्वकर्मा,सुमित मिश्रा आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।